मेरी इच्छा आज थोड़ी सी जग उठी और मैने सारे काम को दरकिनार कर के कुछ अपनी बेटियों के बारे में लिखने का निश्चय किया. मेरी दो बांह मेरी बेटियां अब बडी़ हो रही है. बड़ी बेटी तो सात साल की होने वाली है पर काफी बड़ी हो गई है आश्चर्यजनक रुप से. उसकी हरकत और मेरे और अपने पापा के प्रति केयरिंग नेचर देखने लायक होता है. श्रुति मेरी छह माह की बेटी का जब पाटी साफ करने में भी नहीं हिचकती. सुबह उठकर कहती हैं कि मिठी को देखकर कि अरे, मेरी बेटी उठ गई। बहुत प्यार करती है. दूसरे को गोद लेने नहीं देती अगर वह अपने घर का आदमी नहीं है तो.
एक दिन तो गजब ही हुआ कि मैं श्रुति को डाँट रही थी फिर मुझे लगा कि कहीं उसे यह ना लगे कि मुझे डांटती है और मिठी को नहीं डांटती तो मैने उसे भी कुछ कुछ बोलना शुरु किया. फिर देखना था कि उसने मिठी को गोद में उठा लिया और खूब रो रो कर कहने लगी मुझे डांटती हो तो कोई बात नहीं पर मिठी को डांटी ना तो मैं पापा से कह दुंगी...
मुझे बड़ा मजा आया और मैं बहुत खुश हुई और दुआ की कि ऐसे ही प्यार दोनो में सदा बना रहे तो ये दोनो की जिन्दगी मजे से एक दूसरे को सहारा देते हुए कट जाएगी.
मेरी श्रुति को पिछले दिनों 14 अगस्त के प्रोग्राम में डांस करना था। और उसकी तैयारी तो उसने कर ली थी पर साजो समान की तैयारी करने में हम दोनो को नानी दादी याद आ गई। उसके पापा आफिस का फस्ट हाफ छोडकर चुडियां खरीदने गए. मैं काफी बीमार थी इसलिए कुछ कर ना सकी. पर चुडियां ले कर साथ में और कई सामान ले कर आए तो मैं सोचने पर मजबूर हो गई कि बीते आठ सालों में शायद ही इन्होने मेरे लिए चुडियां खरीदी हो पर बेटी के लिए खरीदने के लिए आफिस तक की बली चढा दी.
मेरी श्रुति के हिन्दी के शब्दकोश बहुत तगड़े हैं. अभी पोटी जाते वक्त मुझ से कह रही है कि मुझे तीन बार दस्त आ गए हैं. मैने दस्त शब्द सिफ्र सुना है बातचीत में कभी प्रयोग नहीं कर पाती. श्रति गाना गा रही थी तो शब्द आया -बाबुल- मैने सिफ्र जानने के लिए पुछा कि बाबुल का मतलब क्या होता हैं तो आश्चर्य में रह गई कि उसने ठीक बताया. कई बार उसने हमलोगों को आश्चर्य में डाल दिया है. उसकी याद्दाश्त गजब की है।
तो यह है मेरी बेटियां. मैं उनके साथ जी रही हूँ और यह सोच रही हूँ यह हमारे उन सपनों को सच करेगी जिन्हें मैं करना चाहती थी.
सोमवार, 25 अगस्त 2008
बुधवार, 4 जून 2008
मेरी पहली चोरी
मैं उस वक्त क्लास थर्ड में थी शायद जब मैने चोरी किया था. अपने को अपने परिवेश से मिलाना और उस बेमेल में अपनी समझ को ताक पर रख देना. स्कूल में मेरे दोस्त थोड़े अमीर अमीर से दिखते थे क्योंकि सभी अंग्रेजी में फाय फाय करते थे. उनमें से कइयों के पापा कार से स्कूल छोड़ने आते थे और मैं थी कि मेरे पापा लाल रंग की मोटर साइकिल पर हमें स्कूल पहुंचाते हुए ऑफिस जाते थे कार घर पर रहने के बावजूद भी ऐसी गरीबी मुझे असहनिय लगती थी. एक सुन्दर सी गोरी सी लड़की थी और उसकी मम्मी भी सुन्दर और समार्ट सी दिखती थी वो अपने लंच में हॉट डाग नुमा चीज लाती थी जो मेरे आकर्षण की चीज होती. मैं उसकी तरह दिखना चाहती थी, वही खाना चाहती थी जो वो खाती है वैसे ही लिखना चाहती जैसे वो अपने बड़े बड़े लाल रंग के नटराज पैंसिल से सुन्दर हैंगराइटिंग में करसिव में लिखती थी. शायद वह क्लास में फस्ट भी होती थी इतना तो मुझे अब याद नहीं पर अब भी यादों में उसकी लिखावट, उसके हॉट डाग वैगरह आते है.
तो माजरा यह था कि मुझे स्कूल पैदल जाना पड़ता और कई मेरी नजर में अमीर बच्चे कार नहीं तो रिक्शे से ही स्कूल आया जाया करते थे. पता नहीं मैंने कभी मां से रिक्से रखवाने को कहा था कि नहीं पर मेरी भी इच्छा होती कि मैं रिक्शे से स्कूल जाऊं.
हां तो उन सारे जरुरतों को पूरा कैसे किया जाए ये मेरे सोच का विषय रहा करता था क्योंकि टिफिन ना मिलने पर या कई बार ऐसे ही पच्चीस पैसे हाथ में थमा दिए जाते थे. बस उसी पैसे को लेकर मैं स्कूल पहुँचती और पूरे समय छुट्ट्ी होने की कल्पना किया करती कि पच्चीस पैसे का क्या क्या खरीदूंगी. चटनी और गुड़ सिगरेट खरीदने के बाद तो पैसे बचते नहीं कि जिससे हॉट डाग आ सके. तो... पैसे की चोरी ......
घर में काफी पैसे थे और खास कर पापा के तकिये के नीचे तो बेसुमार पैसे. मेरी नजर में वे पैसे कैद नहीं हो पाते थे क्योकि अपनी तो औकाद पच्चीस पैसे की थी. तो चोरी शुरू हुई उन सारे जरुरतों को पूरा करने के लिए. थोडी थोडी चोरी कर हॉट डाग रास्ते में खरीदते हुए स्कूल पहुंचती दोस्तों को दिखाते हुए खाती. बडा मजा आता. जब सारी जरुरते पूरी होने लगी तो इच्छा जगी रिक्शे से स्कूल जाने की. मजबूरी थी रिक्शा तो घर आ नही् सकता था, पोल खुल जाती तो ऐसा उपाय लगाया कि पोल भी ना खुले और मेरी मन की मुराद भी पूरी हो जाए. किया ऐसा की आते वक्त मैने रिक्शा करवा लिया और पैसे तय हुए तीस रुपए. घर के बहुत पहले ही मैं रिक्शे से उतर जाती और अगर किसी ने अगर मां को कह भी दिया तो मैं देती कि दोस्त ने मुझे बैठा लिया था. इस तरह से मेरा बचपन बड़े मजे से गुजर रहा था कि हुआ वही जो हर चोरी करने वाले का होता है - मेरे ख्रच की रफ्तार बढ़ाती गई और मैं सबकी नजर पर चढ़ती गई. किसी ने मां को बतला दिया की मैं बहुत टॉफी वैगरह खरीद रही हूं. पापा तक बात पहूंची और पापा ने मुझे झूठ बोलने के लिए पीटा. मुझे याद है पापा ने मुझे पहली बार पीटा था. और आज तक पिटाई तो याद नहीं पर यह दिल में बैठ गया कि पैसा बहुत गंदा चीज है. मेरा मोह टूट गया. सच बिल्कुल सच उस दिन के बाद से मुझे पैसे से नफरत सी हो गई. हालाकि मैं उसके बाद भी चोरी करके ही रिक्शेवाले को तीस रुपय दे पाई थी. और उसके बाद से मैने पैसे से तौबा कर लिया. पता नहीं उस चोरी के बाद या फिर जीवन के अनुभव ने मुझे मैटलिस्टुक चिजों से दूर कर दिया. इस कारण अब मैं कम पैसे या ज्यादा पैसे होते हुए भी खुश रहती हूं.
मेरी चोरी तो मुझे सार्थक दिखती है अब.
तो माजरा यह था कि मुझे स्कूल पैदल जाना पड़ता और कई मेरी नजर में अमीर बच्चे कार नहीं तो रिक्शे से ही स्कूल आया जाया करते थे. पता नहीं मैंने कभी मां से रिक्से रखवाने को कहा था कि नहीं पर मेरी भी इच्छा होती कि मैं रिक्शे से स्कूल जाऊं.
हां तो उन सारे जरुरतों को पूरा कैसे किया जाए ये मेरे सोच का विषय रहा करता था क्योंकि टिफिन ना मिलने पर या कई बार ऐसे ही पच्चीस पैसे हाथ में थमा दिए जाते थे. बस उसी पैसे को लेकर मैं स्कूल पहुँचती और पूरे समय छुट्ट्ी होने की कल्पना किया करती कि पच्चीस पैसे का क्या क्या खरीदूंगी. चटनी और गुड़ सिगरेट खरीदने के बाद तो पैसे बचते नहीं कि जिससे हॉट डाग आ सके. तो... पैसे की चोरी ......
घर में काफी पैसे थे और खास कर पापा के तकिये के नीचे तो बेसुमार पैसे. मेरी नजर में वे पैसे कैद नहीं हो पाते थे क्योकि अपनी तो औकाद पच्चीस पैसे की थी. तो चोरी शुरू हुई उन सारे जरुरतों को पूरा करने के लिए. थोडी थोडी चोरी कर हॉट डाग रास्ते में खरीदते हुए स्कूल पहुंचती दोस्तों को दिखाते हुए खाती. बडा मजा आता. जब सारी जरुरते पूरी होने लगी तो इच्छा जगी रिक्शे से स्कूल जाने की. मजबूरी थी रिक्शा तो घर आ नही् सकता था, पोल खुल जाती तो ऐसा उपाय लगाया कि पोल भी ना खुले और मेरी मन की मुराद भी पूरी हो जाए. किया ऐसा की आते वक्त मैने रिक्शा करवा लिया और पैसे तय हुए तीस रुपए. घर के बहुत पहले ही मैं रिक्शे से उतर जाती और अगर किसी ने अगर मां को कह भी दिया तो मैं देती कि दोस्त ने मुझे बैठा लिया था. इस तरह से मेरा बचपन बड़े मजे से गुजर रहा था कि हुआ वही जो हर चोरी करने वाले का होता है - मेरे ख्रच की रफ्तार बढ़ाती गई और मैं सबकी नजर पर चढ़ती गई. किसी ने मां को बतला दिया की मैं बहुत टॉफी वैगरह खरीद रही हूं. पापा तक बात पहूंची और पापा ने मुझे झूठ बोलने के लिए पीटा. मुझे याद है पापा ने मुझे पहली बार पीटा था. और आज तक पिटाई तो याद नहीं पर यह दिल में बैठ गया कि पैसा बहुत गंदा चीज है. मेरा मोह टूट गया. सच बिल्कुल सच उस दिन के बाद से मुझे पैसे से नफरत सी हो गई. हालाकि मैं उसके बाद भी चोरी करके ही रिक्शेवाले को तीस रुपय दे पाई थी. और उसके बाद से मैने पैसे से तौबा कर लिया. पता नहीं उस चोरी के बाद या फिर जीवन के अनुभव ने मुझे मैटलिस्टुक चिजों से दूर कर दिया. इस कारण अब मैं कम पैसे या ज्यादा पैसे होते हुए भी खुश रहती हूं.
मेरी चोरी तो मुझे सार्थक दिखती है अब.
हमारा बचपन और हम
मैं और मेरे पति अक्सर फुरसत के पलों में अपने बचपन की घटनाओं को याद करते कभी रोमांच से सिहर जाते हैं, तो कभी रुआंसा। मैने अपने से इतर भी कई बार महसुस किया है कि लोग अपनी बचपन की घटना सुनाते वक्त कितने उत्साहित हो जाते है अगर कुछ दुखद घटा हो तो थोड़ी देर के लिए दुखित भी हो जाते हैं. मतलब कि हम सब अपने बचपन को अपने यादों की एलबम में सजोए, दिल से लगाए रहते हैं. फुरसत में यादों के पलों को सांझा करने के रोमांच में कई बार घटनाओं को इतने बढ़ा चढा कर बोलते हैं कि सुनने वाला भी अपने हिसाब से ही उस घटना को रिसीव करता है. फेंकी हुई बातें खुद ही छांट लेता है. पर किस्से सुनने- सुनाने में मजेदार होते है। बस इसी आइडिया को लेकर लेकर हमारा बचपन नामक का यह बच्चा ब्लाग आपके सामने हाजिर है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)